“उत्तराखंड जैसे पर्यावरण-संवेदनशील राज्य में जलवायु परिवर्तन से निपटना अत्यंत आवश्यक है- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  

“उत्तराखंड जैसे पर्यावरण-संवेदनशील राज्य में जलवायु परिवर्तन से निपटना अत्यंत आवश्यक है- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि, “उत्तराखंड जैसे पर्यावरण-संवेदनशील राज्य में जलवायु परिवर्तन से निपटना अत्यंत आवश्यक है। प्लांट ऑर्बिट जैसी कंपनियां पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं। सरकार ऐसे प्रयासों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

हल्द्वानी के रहने वाले गगन त्रिपाठी ने प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की है। जिसके माध्यम से वो लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें इंडोर और आउटडोर पौधों की जानकारी दे रहे हैं। गगन कहते हैं कि लोग पेड़ न लगाने का बहाना बनाने के बजाय अपने फ्लैट की बालकनी और छत पर भी छोटे पौधे उगाकर ऑक्सीजन बढ़ाने का उपाय कर सकते हैं। घर के अंदर डेकोरेशन बढ़ाने वाले पौधे लगाए जाने की भी पहल की जानी चाहिए। इससे भी घर की सुंदरता के साथ घर के अंदर ऑक्सीजन का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सकता है। गगन त्रिपाठी सिर्फ 21 साल के हैं और उनके प्लांट ऑर्बिट का टर्नओवर 30 लाख रुपये के करीब है। इस तरह आप खुद समझ सकते हैं कि कैसे गगन ने अपनी अलग सोच से कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली। गगन मुखानी इलाके में रहते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं। बचपन से ही पेड़ पौधों से लगाव होने के चलते उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ बतौर स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट की शुरुआत की।

केवल 3 सालों में गगन ने अपनी लगन और मेहनत से प्लांट ऑर्बिट ऑनलाइन नर्सरी के टर्नओवर को तीस लाख तक पहुंचा दिया। शुरुआत में उनके सामने दिक्कत जरूर आई, लेकिन डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया जरिए वो अपना कारोबार बढ़ाते चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.