अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में परचम लहराया

देहरादून, ब्यूरो। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की 10वीं की दो छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में परचम लहराया है। राज्य के हज़ारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया था।
छात्रा वैदिका गुप्ता ने इसमें पहला तो कशिश सैंगल ने दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल के साथ जिले और राज्य का भी नाम रोशन किया। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भारतीय डाक विभाग की ओर से इस अन्तराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा वैदिका को डाक विभाग की ओर से पच्चीस हज़ार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश को दस हज़ार रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। पुरस्कार वितरण समारोह 4 मई को आयोजित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.