माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

[ad_1]

उत्तराखंड: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को विशेष फलदायी, मोक्ष प्रदान करना वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है. इसलिए पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं और हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.

पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि माघ मास का पुण्य इतना अधिक बताया गया है कि इस समय सभी देवी देवता धरती पर अवतरित होते हैं. कुंभ, हरिद्वार, प्रयागराज आदि वहां पर स्वयं स्नान करते हैं और जो व्यक्ति उनके साथ स्नान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पितरों का श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.

श्रद्धालुओं का कहना है कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है. इसलिए वो गंगा स्नान करने के लिए आये हैं. माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड समेत तमाम घाटों में स्नान कर रहे हैं. सुबह से गंगा घाटों में श्रद्धालु स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं. वहीं माघ पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से जुटी हुई है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.