सिद्धू की पत्नी का CM पर निशाना, बोलीं- चन्नी को गरीब समझने के लिए राहुल गांधी को ‘गुमराह’ किया गया
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की गरीब पृष्ठभूमि की छवि पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चन्नी को गरीब समझने के लिए ‘गुमराह’ किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति और पार्टी के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे (Punjab CM Face) के लिए सही विकल्प होते।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा घोषित मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान ने भी अलग से राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने चन्नी को गरीब घर का बताया था। मान ने पूछा कि वह किस एंगल से गरीब हैं।
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के बजाय मुख्यमंंत्री चेहरे के रूप में चन्नी का समर्थन कर रही है। नवजोत कौर ने अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तथ्य से परे कि क्रिकेट से राजनीति में आए सिद्धू उनके पति हैं, वह छह महीने में ही पंजाब में बदलाव लाने के लिए बेहतर विकल्प होते।