दधिरामजी DIG जेल उत्तराखंड,जेलर कोठारीजी जिला जेल देहरादून से अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक ने एक मुलाक़ात करी

[ad_1]

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक ने दधिरामजी DIG जेल उत्तराखंड व पवन कुमार कोठारीजी जेलर सुद्धावाला जिला जेल से मुलाक़ात करी व कैंसर जाँच शिविर लगाने के लिए अनुमति मांगी,CAN Protect व अर्पित फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सभी महिलाओ कैदियो की कैंसर व अन्य जाँच सम्बन्धी मुफ्त शिविर लगाया जाना है,डॉ सुमिता प्रभाकर व डॉ रेखा श्रीवास्तव की CAN Protect संस्था अनेक वर्षो से कार्य कर रही है, DIG जेल व पवन कोठारीजी जेलर ने हनी पाठक को जेल भ्रमण करने की अनुमति प्रदान करी,DIG व जेलर की निगरानी मे जिला जेल देहरादून मे कैदियो द्वारा विभिन्न उत्तम प्रकार की वस्तुए निर्मित करी जा रही है.

जिला जेल मे बेकरी मे बेहद स्वादिष्ट व उत्तम प्रकार के बिस्कुट,रस्क,बंद, गुजिया व गाजर का हलवा बेहद कम दामों मे निर्मित किए जा रहा है,होली के रंग व हर्बल गुलाल भी निर्मित किये जा रहा है जिसके आगे विभिन्न बड़ी कंपनियों द्वारा निर्मित महंगे रंग व ग़ुलाल शुन्य साबित होंगे,जेलर कोठारीजी ने सभी कैदियो को उनकी काबिलियत के अनुसार कार्य सौंप रखे है व कैदी भी मन लगाकर अपने कार्यों मे व्यस्त है, जिला जेल देहरादून की साफ सफाई एकदम उत्तम प्रकार की है,जिला जेल मे नियमअनुसार जरुरत की सभी वस्तुएँ उपलब्ध है,भारत सरकार द्वारा कैदियो को मुफ्त पढ़ाई करने का अवसर दिया जाता है.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.